Suzuki Gixxer SF 155 Bike Quick Review: सुजुकी कंपनी का सबसे सफल मोटरसाइकिल में से एक है। इस मोटरसाइकिल की पूरे भारत में बहुत ही अच्छी खासी बिक्री होती है। क्योंकि 155 सीसी का बहुत ही मस्त इंजन दिया गया है,जो बहुत ही ज्यादा एवरेज जनरेट करता है साथ में मैक्सिमम टॉर्क और पावर भी बहुत ही अच्छे जनरेट करता है। इस मोटरसाइकिल में सभी प्रकार के डिजिटल फीचर भी दिए गए हैं। अगर इसको खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो उससे पहले डिटेल से भी जरूर पढ़ें।

Suzuki Gixxer SF 155 का दमदार डिजिटल फीचर
Suzuki Gixxer SF में डिजिटल फीचर के रूप में गियर इंडिकेटर और लो फ्यूल इंडिकेटर और लो ऑयल इंडिकेटर दिया गए है। सर्विस रिमाइंडर इंडिकेटर का क्लॉक दिया गया है। साड़ी गार्ड मिलने वाले हैं। ऑटोमेटिक हेडलाइट ऑन और डीआरएलएस दिए गए हैं। हेडलाइट और ब्रेक और टेल लाइट और टर्न सिग्नल एलईडी दिए गए हैं। पास लाइट भी दिया गया है। इलेक्ट्रिक स्टार्ट दिए गए हैं,साथ में किल स्विच भी है। पिलो ग्रैब रेल मिलने वाला है। स्पीडोमीटर और टेकोमीटर और ऑडोमीटर और स्पीडोमीटर और फ्यूल गेज डिजिटल दिए गए हैं। इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी डिजिटल दिया गया है। हजार्ड वार्निंग लाइट भी दिए गए हैं।
Suzuki Gixxer SF की डाइमेंशंस और वारंटी
Suzuki Gixxer SF में बॉडी डाइमेंशन में मोटरसाइकिल का वजन 148 किलोग्राम है। सीट हाइट 795 mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 165 mm और लेंथ 2025mm और हाइट 1035 mm और विथ 715mm और व्हीलबेस 1340 mm है। डायमंड का चेचिस टाइप दिया गया है। 2 साल की वारंटी मिलने वाली है जिसमें 3000 किलोमीटर तक चला सकते हैं और 4 सर्विसिंग फ्री दी गई।
Suzuki Gixxer SF का ब्रेक और दमदार सस्पेंशन और व्हील
Suzuki Gixxer SF में फ्रंट सस्पेंशन टेलीस्कोपिक और रियर सस्पेंशन स्विंग आर्म और ब्रेकिंग सिस्टम के रूप में सिंगल चैनल का एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। फ्रंट में दो पिस्टन कैलीपर और रियल में एक पिस्टन कैलीपर इस्तेमाल किया गया है। फ्रंट डिस्क का साइज 266mm और रियल डिस्क का साइज 240 mm है। 17 इंच का एलॉय व्हील फ्रंट और रियल में भी 17 इंच का एलॉय व्हील दिया गया है। फ्रंट टायर 100/80 और रियर टायर 140/60 का दिया गया है। ट्यूबलेस टायर बहुत ही अच्छी क्वालिटी के है।
Suzuki Gixxer SF का जबरदस्त इंजन और परफॉर्मेंस
इंजन के रूप में 155cc का इंजन दिया गया है। यह इंजन मैक्सिमम पावर 13.4 bhp का जनरेट करता है। मैक्सिमम टॉर्क 13.8 Nm का जनरेट करता है। 6000 RPM तक। 1 लीटर पेट्रोल में 45 तक का माइलेज निकाल कर देती है। टॉप स्पीड 125 किलोमीटर तक पहुंच सकती है। फाइव स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स दिया गया है। सिंगल सिलेंडर का इंजन जिसमें इंजन को ठंडा रखने के लिए एयर कूल्ड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल। 12 लीटर का पेट्रोल टैंक जिसमें रिजर्व फ्यूल 2.4 लीटर का है।
Read More:
- Bajaj Pulser Ns 125 Features Review: नई अपडेट के साथ में आई बजाज की 125cc की सबसे फेमस बाइक
- TVS Apache RTR 160 Review: ns 160 का पत्ता साफ करने आई टीवीएस की यह मोटरसाइकिल
- Yamaha R15 V4 Bike Review: यामाहा की सबसे फेमस मोटरसाइकिल का डिटेल से रिव्यू
- Harley Davidson Sportster S Superbike Review: भूल कर भी मत लेना वरना पछताएंगे
- Bajaj Pulser NS200 Bike Features: भारत की सबसे सस्ती 200cc की मोटरसाइकिल जानिए फीचर और खासियत