Samsung Galaxy Tab A9 Plus 5G Review: सैमसंग कंपनी के द्वारा बहुत सारे टैबलेट भारत में लॉन्च किए गए हैं। जिनकी बहुत ही ज्यादा बिक्री हो रही है, क्योंकि मैं बहुत ही अच्छी टेक्नोलॉजी के फीचर दिए गए हैं। Samsung Galaxy Tab A9 Plus 5G एक 5G टैबलेट है,जिसमें सभी प्रकार के फीचर दिए गए हैं और बहुत ही अच्छी क्वालिटी का टीएफटी पैनल का डिस्प्ले मिलने वाला है,और स्नैपड्रैगन का प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है जो सभी चीजों में पूरी तरह से मदद करता है। अगर इस टैबलेट को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो उससे पहले डिटेल में रिव्यू जरूर पढ़ें ताकि आपको पूरी जानकारी विस्तार पूर्वक समझ में आ जाए।

Samsung Galaxy Tab A9 Plus 5G की जनरल फीचर
Samsung Galaxy Tab A9 Plus 5G में जनरल फीचर में इस टैबलेट को 23 अक्टूबर 2023 में लॉन्च किया गया था। इस टैबलेट में एंड्रॉयड 13 का इस्तेमाल किया गया है और कस्टम यूआई में सैमसंग वन यूआई का इस्तेमाल किया गया है। सिंगल सिम का सपोर्ट है जो कि नैनो सिम है। 5G सपोर्टेड है और 4G इंडिया में सपोर्ट नहीं है और 3G और 2G सपोर्ट है।
Samsung Galaxy Tab A9 Plus 5G की डिजाइन
इस टैबलेट के डिजाइन में हाइट 257.1mm है और विथ 168.7mm और थिकनेस 6.9mm दिया गया है। इस टैबलेट का वजन 499 ग्राम है यह एक भारी टैबलेट है। बैक में मेटल का इस्तेमाल किया गया बिल्ड क्वालिटी के रूप में। इस टैबलेट को सिल्वर और डार्क ब्लू और ग्रे कलर में लॉन्च किया गया है।
Samsung Galaxy Tab A9 Plus 5G की डिस्प्ले
इस टैबलेट में 11 इंच का डिस्प्ले दिया गया है,जो सेंटीमीटर में 27.94cm होता है। फुल एचडी प्लस 1200*1920 पिक्सल का रेजोल्यूशन दिया गया है। पिक्सल डेंसिटी में 206ppi है। TFT का डिस्पले पैनल इस्तेमाल किया गया है। स्क्रीन से बॉडी रेशों 81.17% का है।
Samsung Galaxy Tab A9 Plus 5G की परफॉर्मेंस फीचर
Samsung Galaxy Tab A9 Plus 5G में परफॉर्मेंस फीचर के रूप में सीपीयू ऑक्टा कोर का प्राइमरी क्लॉक 2.2Ghz और सेकेंडरी क्लॉक 1.8Ghz दिया गया है। आर्किटेक्चर 64बीट और ग्राफिक्स में एड्रीनो 619 का इस्तेमाल किया गया है।
Samsung Galaxy Tab A9 Plus 5G का मेमोरी
कम से कम 128 जीबी का वेरिएंट अवेलेबल है,जिसमें 103 जीबी आपको मिलने वाले हैं। मेमोरी कार्ड 1TB तक का इस्तेमाल कर सकते हैं। रैम वेरिएंट अपने हिसाब से चुन सकते हैं जो आपके बजट के ऊपर निर्भर करताहै।
Samsung Galaxy Tab A9 Plus 5G की कैमरा
मुख्य कमरे में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जिसमें ऑटो फोकस और डिजिटल जूम फीचर दिए गए हैं। वीडियो रिकॉर्डिंग करने के लिए 19201080 का सपोर्ट है। फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का दिया गया है जिसमें वीडियो रिकॉर्डिंग करने के लिए 19201080@30 fps सपोर्ट है। टैबलेट के कैमरे ऐसे ही रहते हैं लेकिन आपको यह जानना जरूरी है कि सैमसंग के टैबलेट के कैमरे बहुत ही अच्छी क्वालिटी के होते हैं।
Samsung Galaxy Tab A9 Plus 5G की बैटरी और सेंसर और कीमत
लाइट सेंसर और कंपास और जायरोस्कोप दिया गया और फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं मिलेगा। 7040mAh का बड़ा बैटरी बैकअप दिया गया है जिसमें फास्ट चार्जर के रूप में 15 वाट के इस्तेमाल किया गया है। इस टैबलेट की कीमत अमेजॉन पर 19500 है।
Read More:
- Samsung Galaxy S24 Ultra Review: आईफोन 16 प्रो से ज्यादा फीचर लोडेड है सैमसंग का S24 Ultra जानिए कीमत और डिटेल रिव्यू
- New Maruti Dzire Car Review: मारुति की 5 स्टार रेटेड डिजायर की रिव्यू
- Samsung Galaxy M35 5G Review: डिटेल्स रिव्यू जानिए क्या है खास फीचर
- Samsung Galaxy S25 Ultra Features: खरीदे सबसे एडवांस लेवल का सैमसंग का फोन जानिए खासियत और फीचर