Samsung Galaxy S25 Ultra Features: सैमसंग कंपनी का सबसे फेमस स्मार्टफोन का अगला मॉडल ग्लोबल स्तर पर लॉन्च कर दिया गया है और इसे भारत में भी लॉन्च किए गए। इसके कीमत के बारे में जानेंगे तो आप हैरान हो जाएंगे क्योंकि इतनी दम पर आप एक अच्छा सा पावरफुल मोटरसाइकिल खरीद सकते हैं, लेकिन जिनको सैमसंग का क्रेज चढ़ा है,वही इस स्मार्टफोन को खरीद सकते हैं। खरीदने से पहले विस्तार पूर्वक रिव्यू पढ़ते हैं की क्या-क्या खास फीचर दिया गया है।

Samsung Galaxy S25 Ultra की नेटवर्क और बॉडी डाइमेंशन
नेटवर्क टेक्नोलॉजी में GSM और CDMA और HSPA और HVDO और LTE और 5G नेटवर्क का सपोर्ट दिया गया है। इस फोन का वजन 218ग्राम है। बॉडी डाइमेंशन में 162.8mm77.6mm8.2mm है। फ्रंट कॉर्निंग गोरिल्ला आर्मर बनाया गया है और बैक कॉर्निंग गोरिल्ला आर्मर 2 से ही बनाया गया है और टाइटेनियम का फ्रेम इस्तेमाल किया गया है। डुएल नैनो सिम का सपोर्ट दिया गया है और ip68 दस्त और वाटर रेसिस्टेंट है।
Samsung Galaxy S25 Ultra की डिस्प्ले
स्मार्टफोन में डिस्प्ले के रूप में 6.9 इंच का बड़ा डिस्प्ले दिया गया है जिसमें डायनेमिक LTPO अमोलेड 2X का पैनल इस्तेमाल किया गया है जो बहुत ही हाई लेवल का पैनल है। इसकी मदद से बहुत ही अच्छा डिस्प्ले एक्सपीरियंस मिलने वाला है। 120Hz रिफ्रेश रेट और स्क्रीन से बॉडी रेशों 92.5% का दिया गया है। डिस्पले रेजोल्यूशन 1440*3120 पिक्सल का है। 498ppi का पिक्सल डेंसिटी दिया गया है। कॉर्निंग गोरिल्ला अरमौर 2 का प्रोटेक्शन दिया गया है।
Samsung Galaxy S25 Ultra की कैमरा
Samsung Galaxy S25 Ultra में कैमरे के रूप में क्वॉड कैमरे का सेटअप दिया गया है जिसमें पहला कैमरा 200 मेगापिक्सल का वाइड लेंस के साथ में। 10 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा दिया गया है टेली फोटो लेंस के साथ में। तीसरा कैमरा 50 मेगापिक्सल का दिया गया है पेरिस्कोप टेली फोटो लेंस के साथ में। चौथा कैमरा 50 मेगापिक्सल का है अल्ट्रा वाइड लेंस के साथ में। फीचर के रूप में लेजर AF और बेस्ट फेस और एलईडी फ्लैश और एचडीआर और पैनोरमा दिया गया है। वीडियो रिकॉर्डिंग करने के लिए फुल एचडी और 8k और 4K का सपोर्ट दिया गया है और एचडीआर 10 प्लस का भी वीडियो ग्राफी में सपोर्ट है। फ्रंट कैमरा 12 मेगापिक्सल का दिया गया है जिसमें एचडीआर और एचडीआर 10 प्लस का सपोर्ट दिया गया है। वीडियोग्राफी करने के लिए 4K और फुल एचडी का सपोर्ट है।
Samsung Galaxy S25 Ultra की परफॉर्मेंस और प्लेटफार्म फीचर
Samsung Galaxy S25 Ultra में ऑपरेटिंग सिस्टम के रूप में एंड्रॉयड 15 दिया गया है जिसमें 7 मेजर एंड्रॉयड अपग्रेड दिए जाएंगे और यूआई में One UI 7 दिया गया है। क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 8 एलीट का चिपसेट दिया गया है जो सबसे ज्यादा लेटेस्ट चिपसेट है इसकी मदद से हाई लेवल का कोई भी गेमिंग बहुत ही आसानी से कर सकते हैं। सीपीयू में ऑक्टा कोर है जिसका प्राइमरी को क्लॉक 4.47Ghz का है सेकेंडरी क्लॉक 3.53Ghz का है।जीपीयू में एड्रीनो 830 दिया गया है।
Samsung Galaxy S25 Ultra की बैटरी और कीमत
इस स्मार्टफोन में 5000mah का बहुत ही बड़ा बैटरी बैकअप दिया गया है, जिसमें 45 वाट का फास्ट चार्जर है जो फोन को 30 मिनट में 65 परसेंट चार्ज करता है और 25 वाट का वायरलेस चार्जर सपोर्ट है और 4.5 वाट का रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट है। टाइटेनियम सिल्वर ब्लू और टाइटेनियम ब्लैक और टाइटेनियम वाइट सिल्वर और टाइटेनियम ग्रे और टाइटेनियम ग्रीन और टाइटेनियम जेट ब्लैक और टाइटेनियम पिक गोल्ड कलर में लॉन्च किया गया है। इस फोन की कीमत अमेजॉन पर 12 जीबी रैम और 512 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाली की कीमत 129999 लाख है।
Read More: