Samsung Galaxy S23 5G Review: सैमसंग के द्वारा निकाला गया सबसे फेमस सीरीज है और इसकी मार्केट में बहुत ही ज्यादा डिमांड है और बहुत ही तेजी से बिक्री होती है। Samsung Galaxy S23 5G को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो उससे पहले पूरी जानकारी जरूर पढ़ें क्योंकि कहीं आपका पूरा पैसा 50000 ना डूब जाए क्योंकि अब लेटेस्ट फोन मार्केट में आ गए हैं जो इस कीमत में बहुत ही ज्यादा एडवांस लेवल का फीचर्स प्रदान करते हैं। इस फोन में आपको कैमरा क्वालिटी ठीक-ठाक दिया गया है लेकिन बहुत सारी खामियां भी है जिसके बारे में विस्तार पूर्वक जानेंगे।

Samsung Galaxy S23 5G की जनरल फीचर और परफॉर्मेंस
इस फोन को 2 फरवरी 2023 में लॉन्च किया गया था। ऑपरेटिंग सिस्टम के रूप में एंड्रॉयड 13 ही दिया गया है और सैमसंग का यूआई सैमसंग 1 यूआई इस्तेमाल किया गया है। 4 साल का ऑपरेटिंग सिस्टम अपग्रेड मिलने वाला है और 5 साल का सिक्योरिटी अपग्रेड दिया जाएगा। परफॉर्मेंस में चिपसेट क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 8 जेन 2 का है। जो कि अच्छा परफॉर्मेंस करेगा लेकिन लेटेस्ट नहीं है। सीपीयू में ऑक्टा कोर का इस्तेमाल किया गया है जिसका प्राइमरी क्लॉक 3.36Ghz है और सेकेंडरी क्लॉक 2.8Ghz है। आर्किटेक्चर 64 बीट और फेब्रिकेशन 4nm पर हुआ है। ग्राफिक में एंड्रिनो 740 दिया गया है। रैम टाइप LPDDR5X है।
Samsung Galaxy S23 5G की डिस्प्ले फीचर विशेषता
सैमसंग के इस फेमस स्मार्टफोन में डायनेमिक अमोलेड का 2X डिस्पले पैनल दिया गया है। 6.1 इंच का जो की डिस्प्ले छोटा है और ऐसा इसलिए है क्योंकि इस फोन को 2023 में लॉन्च किया गया था। फुल एचडी प्लस 1080*2340 पिक्सल का रेजोल्यूशन है। 1750 नाइट्स का पीक ब्राइटनेस दिया गया है। 120 रिफ्रेश रेट दिया गया है जो की लेटेस्ट नहीं है फिर भी अच्छा है। 19.5:9 का एस्पेक्ट रेशों दिया गया है। पिक्सल डेंसिटी 422ppi का है। स्क्रीन से बॉडी रेशों 87.87% का है। कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 का प्रोटेक्शन दिया गया है। बेजल लेस पंच होल डिस्पले दिया गया है। एचडीआर 10 प्लस का सपोर्ट है।
Samsung Galaxy S23 5G की कैमरा फीचर विशेषता
सैमसंग के इस स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरे का सेटअप दिया गया है। पहले कैमरा 50 मेगापिक्सल जिसमें वाइड एंगल लेंस दिया गया है। 12 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा अल्ट्रा वाइड लेंस के साथ में। तीसरा कैमरा 10 मेगापिक्सल का टेली फोटो लेंस के साथ में। oIs टेक्नोलॉजी का कैमरा है। फेस डिटेक्शन और ऑटो फोकस और टॉक टू फॉक्स और स्लो मोशन और वीडियो प्रो मोड और स्टीरियो रिकॉर्डिंग मोड़ दिया गया है। एचडीआई का भी सपोर्ट है। वीडियो रिकॉर्डिंग करने के लिए 4K और फुल एचडी और 8k का सपोर्ट दिया गया है। फ्रंट कैमरा में थे मेगापिक्सल का जिसमें वीडियो रिकॉर्डिंग करने के लिए 4K और फुल एचडी का सपोर्ट दिया गया है और सभी प्रकार के कैमरा फीचर मिलने वाले हैं।
Samsung Galaxy S23 5G की नेटवर्क और सेंसर
नेटवर्क के रूप में यह फोन 5G स्मार्टफोन होने वाला है, जिसमें ड्यूल नैनो सिम लगने वाली है और 5G और 4G और 3G और 2G भी सपोर्ट है। फिंगरप्रिंट सेंसर के रूप में इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है जो अल्ट्रासोनिक का है। लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर और बैरोमीटर और कैंपस और जायरोस्कोप दिया गया है। ब्लूटूथ v5.3 का है।
Samsung Galaxy S23 5G की डिजाइन और बैटरी और कीमत
स्मार्टफोन का हाइट 146.3mm और विथ 70.9mm और थिकनेस 7.6mm और वजन 168ग्राम है। बैक बिल्ड में गोरिल्ला ग्लास विक्टर 2 का मटेरियल इस्तेमाल किया गया है। ग्रीन कलर फैंटम ब्लैक और क्रीम लैवेंडर कलर में लॉन्च किया गया है। 3900 mah की बैटरी दी गई है जिसमें फास्ट चार्जर के रूप में केवल 25 वॉट है। फोन को पूरी तरह से चार्ज होने में 1 घंटा 4 मिनट का समय लगता है और 11 घंटे तक का बैटरी बैकअप देता है। कीमत के हिसाब से इस फोन में फीचर बहुत ही काम दिए गए हैं क्योंकि इस 2023 में लॉन्च किया गया था तो बिल्कुल भी मत खरीदे इसकी जगह कोई और फोन देख सकते हैं।
Read More:
- Samsung Galaxy S24 Ultra Review: आईफोन 16 प्रो से ज्यादा फीचर लोडेड है सैमसंग का S24 Ultra जानिए कीमत और डिटेल रिव्यू
- New Maruti Dzire Car Review: मारुति की 5 स्टार रेटेड डिजायर की रिव्यू
- Samsung Galaxy M35 5G Review: डिटेल्स रिव्यू जानिए क्या है खास फीचर
- Samsung Galaxy S25 Ultra Features: खरीदे सबसे एडवांस लेवल का सैमसंग का फोन जानिए खासियत और फीचर