Motorola Moto G Power Upcoming Smartphone Features: मोटरोला के द्वारा 14 जनवरी का अनाउंसमेंट किया गया की बहुत जल्दी Motorola Moto G Power को भारत में लॉन्च किया जाएगा और इसके लॉन्च डेट के बारे में नीचे पूरी जानकारी बताऊंगा और अनाउंसमेंट में यह बताया गया कि इस फोन में बहुत ही अच्छे फीचर मिलने वाले हैं और यह बजट सेगमेंट का स्मार्टफोन होने वाला है जिसकी मार्केट में बहुत ही अच्छी डिमांड रहती है हमेशा से।Motorola Moto G Power के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे जो की अनाउंसमेंट में बताया गया कि जैसे कि कैमरा फीचर्स और डिस्प्ले फीचर और बैटरी बैकअप और कौन-कौन से कलर में इसे भारत में लॉन्च किया जाएगा और इसकी कीमत कितनी हो सकती है तो आइए जानते है।

Motorola Moto G Power की बॉडी डाइमेंशन
मोटरोला के इस स्मार्टफोन को आगे की तरफ ग्लास से बनाया गया और पीछे की तरफ सिलिकॉन इको लेदर का इस्तेमाल किया गया है और प्लास्टिक का फ्रेम इस्तेमाल किया गया है। बॉडी डाइमेंशन 116.677.18.7mm का है। डुएल नैनो सिम लगने वाला है और ip68 और ip69 दस्त और वाटर रेसिस्टेंट है।
Motorola Moto G Power की कैमरा
Motorola Moto G Power में कैमरा फीचर के रूप में ड्यूल कैमरे का सेटअप मिलने वाला है मुख्य कमरे में जिसका पहला कैमरा 50 मेगापिक्सल का होगा वाइड एंगल लेंस के साथ में और दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का होगा अल्ट्रावाइड एंगल लेंस के साथ में। एलईडी फ्लैश और एचडीआर और पैनोरमा दिया गया है। वीडियो शूटिंग फुल एचडी का ही सपोर्ट है। फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का है जिसमें वीडियो शूटिंग करने के लिए फुल एचडी का सपोर्ट है।
Motorola Moto G Power की डिस्प्ले
Motorola Moto G Power में डिस्प्ले फीचर के रूप में 6.8 इंच का बड़ा डिस्प्ले दिया गया है जिसमें आईपीएस एलसीडी का पैनल इस्तेमाल किया जाएगा और रिफ्रेश रेट 120hz का दिया गया है और स्क्रीन से बॉडी रेशों 87.2% का दिया गया है। 1080*2388 पिक्सल का रेजोल्यूशन दिया गया है। 385ppi का पिक्सल डेंसिटी दिया गया है और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है।
Motorola Moto G Power का प्लेटफॉर्म परफॉर्मेंस फीचर
ऑपरेटिंग सिस्टम के रूप में एंड्रॉयड 15 दिया गया है और मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 का चिपसेट दिया गया है जिसमें सीपीयू ऑक्टा कोर का है प्राइमरी क्लॉक 2.4Ghz और सेकेंडरी क्लॉक 2.0Ghz का दिया गया है।जीपीयू Mali-G57 MC2 है। कीमत के हिसाब से जितनी इसकी कीमत की उम्मीद लगाई जा रही है उसे हिसाब से फीचर बहुत ही कम है।
Motorola Moto G Power की बैटरी और लॉन्च और कीमत
इस फोन में 5000 का बैटरी दिया गया है। जिसमें 30 वाट का वायर फास्ट चार्ज दिया गया है और 15 वाट का वायरलेस भी सपोर्ट है। इस फोन को 6 फरवरी को भारत में लॉन्च किया जा सकता है और इसकी कीमत 260 यूरो ऑफिशियल तौर पर बताया जा रहा है लेकिन भारत में इतने प्राइस में लॉन्च किया जाएगा तो इस फोन की बिक्री बहुत ही कम होगी।
Read More:
- Samsung Galaxy S24 Ultra Review: आईफोन 16 प्रो से ज्यादा फीचर लोडेड है सैमसंग का S24 Ultra जानिए कीमत और डिटेल रिव्यू
- New Maruti Dzire Car Review: मारुति की 5 स्टार रेटेड डिजायर की रिव्यू
- Samsung Galaxy M35 5G Review: डिटेल्स रिव्यू जानिए क्या है खास फीचर
- IQOO Z7 Pro Review: इस स्मार्टफोन के आगे रियलमी 12 प्रो 5G भी फीका है,जानिए खासियत और फीचर
- Apple iPhone 16 Pro Max Review 2025: इस आईफोन के आगे सैमसंग अल्ट्रा भी फेल