Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Honda CB 350 Classic Bike Review: रॉयल एनफील्ड से ज्यादा एडवांस फीचर और कम कीमत में आती है,यह बाइक जानिए डिटेल

By Admin

Published On:

Follow Us
Honda CB 350

Honda CB 350 Classic Bike Review: होंडा कंपनी के द्वारा 350 सीसी की यह क्लासिक मोटरसाइकिल भारत में लॉन्च की गई है। होंडा कंपनी के बहुत सारे मोटरसाइकिल मार्केट में पूरी तरह से तहलका मचा रहे हैं और इस मोटरसाइकिल का लॉन्च करने का मुख्य उद्देश्य है, रॉयल एनफील्ड की 350 क्लासिक मोटरसाइकिल को टक्कर देना लेकिन ऐसा नहीं हो पा रहा है रॉयल एनफील्ड की ब्रांड वैल्यू बहुत ही ज्यादा है इसलिए उसकी बिक्री ज्यादा होती है लेकिन आप धीरे-धीरे होंडा की इस बाइक को भी मार्केट में खरीदा जा रहा है।Honda CB 350 को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो उससे पहले डिटेल्स रिव्यू पढ़ें।

Honda CB 350
Honda CB 350

Honda CB 350 का डिजिटल फीचर

होंडा की मोटरसाइकिल की तुलना में रॉयल एनफील्ड में ज्यादा फीचर्स दिए जा रहे हैं,लेकिन इस बाइक में भी काम फीचर नहीं है। इंस्ट्रूमेंट कंसोल सेमी डिजिटल का दिया गया है। ओडोमीटर डिजिटल, स्पीडोमीटर एनालॉग, फ्यूल गेज डिजिटल दिए गए हैं। हजार्ड वार्निंग लाइट मिलने वाली है और साथ में डिस्टेंस टू एम्टी फीचर भी दिया गया है। स्टैंड अलार्म और एक ट्रिप मीटर डिजिटल दिया गया है। गियर इंडिकेटर और लो फ्यूल इंडिकेटर और लो ऑयल इंडिकेटर और लो बैट्री इंडिकेटर ऑड क्लॉक और सर्विस रिमाइंडर इंडिकेटर जैसे खास फीचर दिए गए हैं। साड़ी गार्ड मिलने वाली है और एग्जास्ट हिट शील्ड भी दिया गया है। मोबाइल फोन कनेक्टिविटी भी कर सकते हैं जो की सबसे खास फीचर होने वाला है यह आपको रॉयल एनफील्ड में नहीं मिलता। ऑटोमेटिक हेडलाइट ऑन फीचर है। हेडलाइट एलइडी और ब्रेक और टेल लाइट एलईडी और टर्न सिग्नल एलइडी का दिया गया है। पास लाइट और जीपीएफ और नेवीगेशन और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसे एडवांस्ड फीचर दिए गए हैं। इलेक्ट्रॉनिक स्टार्ट किल स्विच के साथ में दिया गया है।

Honda CB 350 की वारंटी और सर्विस मेंटिनेस शेड्यूल

वारंटी के रूप में 3 साल मिलने वाले हैं और 3 साल के अंदर 42000 किलोमीटर तक चला सकते हैं। तीन फ्री सर्विसिंग मिलने वाली है पहले सर्विसिंग 750 से 1000 किलोमीटर के अंदर करवाना है, और 15 से 30 दिन का समय दिया जाता है। दूसरी सर्विसिंग के लिए 165 से 180 दिन का समय दिया जाएगा और 5500 से 6000 किलोमीटर के अंदर करवाना है। तीसरी सर्विसिंग के लिए 11500 और 12000 किलोमीटर के अंदर करवाना है इसके लिए 350 से 365 दिन का समय दिया जाता है।

Honda CB 350 की पावर और परफॉर्मेंस

348.66 सीसी का बहुत ही पावरफुल इंजन दिया गया है जो मैक्सिमम पावर 20.7bhp का जनरेट करता 5500 आरपीएम तक। मैक्सिमम टॉर्क 29.4nm का 3000 आरपीएम तक। 1 लीटर पेट्रोल में 35 किलोमीटर तक का माइलेज प्रदान करती है। टॉप स्पीड 130 किलोमीटर तक पहुंच सकती है। पांच स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स दिए गए हैं जिसमें आगे की तरफ एक बाकी सभी पीछे की तरफ लगता है। सिंगल सिलेंडर का इंजन जिसमें इंजन को ठंडा रखने के लिए Air cool टेक्नोलॉजी है। 15.2 लीटर का पेट्रोल टैंक जिसमें रिजर्व फ्यूल 3 लीटर का है।

Honda CB 350 की ब्रेक और व्हील और सस्पेंशन और कीमत

फ्रंट सस्पेंशन डेली स्कोपिक फ्रंट फोर्क का दिया गया है, जो सबसे अच्छी क्वालिटी का है। रियर सस्पेंशन में प्रेशराइज्ड नाइट्रोजन चार्ज रियर सस्पेंशन दिया गया है। ब्रेकिंग सिस्टम के रूप में बहुत ही खास फीचर मिलने वाला है। डुएल चैनल का एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है जिसमें फ्रंट ब्रेक डिस्क का साइज 310मम है, जो दो पिस्टन कैलीपर के साथ में आता है। रियल ब्रेकिंग डिस्क का का साइज 240mm है और एक पिस्टन कैलीपर के साथ में है। 19 इंच का एलॉय व्हील आगे की तरफ और पीछे की तरफ 18 इंच का एलॉय व्हील दिया गया है। फ्रंट टायर 100/90 का है और रियर टायर 130/70 के है। इसकी कीमत ऑन रोड 2.40 लाख रुपए है। तुलना करें रॉयल एनफील्ड से तो उससे कम कीमत है। फीचर भी अच्छे खासी दिए गए हैं जो कि आपको रॉयल एनफील्ड में देखने को नहीं मिलते।

Read More:

Leave a Comment