Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Bajaj Pulser Ns 125 Features Review: नई अपडेट के साथ में आई बजाज की 125cc की सबसे फेमस बाइक

By Admin

Published On:

Follow Us
Bajaj Pulser Ns 125

Bajaj Pulser Ns 125 Features Review: बजाज पल्सर की 125cc की सबसे फेमस मोटरसाइकिल है और इसे युवाओं के द्वारा बहुत ही ज्यादा पसंद किया जा रहा है। इसकी कीमत बाकी सभी 125cc की मोटरसाइकिल में थोड़ा ज्यादा है लेकिन बहुत ही खूबसूरत डिजाइन दिया गया है साथ में पावरफुल इंजन जो बहुत ही ज्यादा टॉर्क और पावर जेनरेट करता है। यह मोटरसाइकिल भारत में सभी युवाओं की पहली च्वाइस है। लेकिन जब से हीरो की एक्सट्रीम 125 सीसी आइए है। एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम के साथ में तब से इसकी बिक्री कम हो गई है। फिर भी हीरो के मुकाबले ज्यादा अच्छे बिल्ड क्वालिटी दिए गए हैं और साथ में बहुत ही अच्छे सस्पेंशन और इंजन दिया गया है। आइए खासियत और कीमत जानते है।

Bajaj Pulser Ns 125 का इंजन

बजाज की 125 सीसी मोटरसाइकिल में 124.45 सीसी का बहुत ही अच्छा इंजन दिया गया है। मैक्सिमम पावर 11.8bhp का जेनरेट 8500 आरपीएम तक। मैक्सिमम टॉर्क 11Nm का 7000 आरपीएम तक। यह मोटरसाइकिल बहुत ही अच्छा पावर और टॉर्क जनरेट करती है। 1 लीटर पेट्रोल में 46.9 किलोमीटर का माइलेज निकाल कर देती है। 103 की टॉप स्पीड तक पहुंच सकती है। 12 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया गया है जिसमें रिजर्व फ्यूल 2.6 लीटर का है और एक बार पूरी तरह से टैंक फुल करने पर 563 किलोमीटर तक जा सकती है। सिंगल सिलेंडर का इंजन दिया गया है जिसमें इंजन को ठंडा रखने के लिए एयर कूल्ड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुआ है और 5 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स दिया गया।

Bajaj Pulser Ns 125 की ब्रेक और व्हील और सस्पेंशन

बजाज पल्सर एनएस 125 में ब्रेकिंग सिस्टम में CBS टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। फ्रंट ब्रेक डिस्क का साइज 218mm और दो पिस्टन कैलीपर इस्तेमाल किया गया है। रेयर ब्रेकिंग में ड्रम दिया गया है जिसकी साइज 130mm है। अगर ब्रेकिंग में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया होता तो यह मोटरसाइकिल बहुत ही ज्यादा मार्केट में धूम मचाती। 17 इंच के एलॉय व्हील दिए गए आगे की तरफ और पीछे की तरफ भी। फ्रंट टायर साइज 80/100 है, और रियर टायर 100/90 है। ट्यूबलेस टायर दिए गए।

Bajaj Pulser Ns 125 की डिजिटल फीचर

बजाज NS 125 में डिजिटल फीचर के रूप में सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है। ओडोमीटर डिजिटल और स्पीडोमीटर डिजिटल और फ्यूल गेट डिजिटल दिए गए हैं। हजार्ड वार्निंग लाइट और टेकोमीटर एनालॉग दिए गए हैं। दो ट्रिप मीटर डिजिटल है। लो फ्यूल इंडिकेटर और लो बैट्री इंडिकेटर और क्लॉक और सर्विस रिमाइंडर इंडिकेटर जैसे खास फीचर दिए गए हैं। साड़ी गार्ड और 12 वोल्ट की बैटरी दी गई है जो 8 एंपियर का करंट जनरेट करता है। डीआरएल और ऑटोमेटिक हेडलाइट ऑन एडवांस फीचर दिया गया। हेडलाइट हाइलोजन बल्ब और ब्रेक और टेल लाइट LED और टर्न सिग्नल हाइलोजन बल्ब के दिए गए हैं। स्टार्ट किक और इलेक्ट्रिक दिया गया है। किल स्विच भी दिया गया है।

Bajaj Pulser Ns 125 की वारंटी और सर्विस शेड्यूल

वारंटी के रूप में पांच साल मिलने वाले हैं, जिसके अंदर आप 75000KM किलोमीटर तक मोटरसाइकिल को आराम से चला सकते हैं। तीन फ्री सर्विस मिलने वाली है। पहले सर्विस 500 से 750 किलोमीटर के अंदर करना है, 30 से 45 दिन के अंदर। 4500 से 5000 किलोमीटर के अंदर दूसरी सर्विसिंग करनी है,240 दिन का समय दिया जाएगा। 9500 से 10000 किलोमीटर के अंदर तीसरी सर्विसिंग करानी है, 360 दिन के अंदर।

Bajaj Pulser Ns 125 की डाइमेंशन और कीमत

Bajaj Pulser Ns 125 में बॉडी डायमेंशन के रूप में कर्ब वेट 144 किलोग्राम दिया गया है। सीट हाइट 805mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 179mm और ओवर ऑल लेंथ 2012mm और ओवर ऑल विथ 810mm और ओवरऑल हाइट 1078mm और व्हीलबेस1353 mm का है। चेचिस के रूप में सिंगल डाउन ट्यूब का इस्तेमाल किया गया है। Bajaj Pulser Ns 125 की ऑन रोड कीमत 1.28 लाख रुपए है। एरिया के हिसाब से कीमत कम और ज्यादा हो सकता है।

Read More:

Leave a Comment