Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Bajaj Pulser 125 Review 2025: खरीदने से पहले जरूर एक बार रिव्यू पढ़ें क्योंकि इसी कीमत में हीरो एक्सट्रीम 125 भी है?

By Admin

Published On:

Follow Us
Bajaj Pulser 125

Bajaj Pulser 125: बजाज पल्सर में 150 सीसी की क्लासिक मोटरसाइकिल जो भारत में सबसे ज्यादा बिक्री होती है, और इसका छोटा वर्जन 125 सीसी में सेम उसी तरह डिजाइन में लॉन्च किया गया है। इसमें आपको पावरफुल इंजन देखने को मिलता है जो बहुत ही अच्छा पावर और टॉर्च जनरेट करता है। आप सभी को मालूम होगा बजाज की सभी बाइक पावरफुल इंजन के साथ में आती हैं और इसीलिए माइलेज बहुत ही कम देती है। इसी के कीमत में 125 सीसी की सबसे ज्यादा बिक्री होने वाली मोटरसाइकिल हीरो एक्सट्रीम 125cc भी है जो इसके जगह पर खरीद सकते हैं,लेकिन प्रॉब्लम एक है कि वह एक सपोर्ट बाइक है जिसमें फैमिली नहीं बैठ सकती।Bajaj Pulser 125 के बारे में डिटेल से रिव्यू जानते हैं।

Bajaj Pulser 125
Bajaj Pulser 125

Bajaj Pulser 125 की डिजिटल फीचर विशेषता

Bajaj Pulser 125 में डिजिटल फीचर के रूप में इंस्ट्रूमेंट कंसोल आपको सेमी डिजिटल मिलने वाला है। फ्यूल गेज और स्पीडोमीटर और ऑडोमीटर बहुत ही अच्छी क्वालिटी के डिजिटल दिए गए हैं। हजार्ड वार्निंग लाइट मिलने वाली है। टेकोमीटर एनालॉग दिया गया है और स्टैंड अलार्म भी दिया गया है। दो ट्रिप मीटर दिए गए हैं डिजिटल। लो फ्यूल इंडिकेटर और लो बैट्री इंडिकेटर और क्लॉक और सर्विस रिमाइंडर इंडिकेटर दिया गया है। साड़ी गार्ड प्रदान किए गए हैं। एग्जास्ट हिट फील्ड भी दिया गया है। हेडलाइट हाइलोजन बल्ब का और ब्रेक और टेल लाइट एलईडी का दिया गया है। टर्न सिग्नल हाइलोजन बल्ब का मिलने वाला है। इलेक्ट्रॉनिक स्टार्ट दिए गए हैं और किल स्विच भी।

Bajaj Pulser 125 की सर्विस और मेंटिनेस शेड्यूल

तीन फ्री सर्विसिंग मिलने वाली है। पहले सर्विसिंग 500 किलोमीटर से 750 किलोमीटर के अंदर करवाना होता है जिसके लिए 30 से 45 दिन का समय होता है। दूसरी सर्विसिंग 4500 से 5000 किलोमीटर के बाद करवाना होता है उसके लिए 240 दिन का समय भी मिलता है। तीसरी सर्विसिंग के लिए 9500 से 10000 किलोमीटर चलने के बाद करवाना है जिसके लिए 360 दिन का समय दिया जाता।

Bajaj Pulser 125 की डाइमेंशन

इस मोटरसाइकिल का वजन 140 किलोग्राम है। सीट हाइट 790mm दिया गया है। ग्राउंड क्लीयरेंस 165mm दिया गया है। ओवरऑल लेंथ 2055है। ओवरऑल हाइट 1060mm है। विथ 755mm है। व्हीलबेस 1320mm दिया गया है। चेचिस सिंगला डाउन ट्यूब का दिया गया है।

Bajaj Pulser 125 की ब्रेक और व्हील और सस्पेंशन

17 इंच के एलॉय व्हील आगे की तरफ दिए गए हैं और पीछे की तरफ भी 17 इंच के एलॉय व्हील मिलने वाले हैं। फ्रंट टायर 80/100 के और रियर टायर 100/90 के दिए गया है। फ्रंट सस्पेंशन टेलीस्कोपिक का दिया गया है। रियर सस्पेंशन ट्विन गैस शॉक का है। CBS टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुआ है ब्रेकिंग में जिसमें फ्रंट डिस्क का साइज 240mm है और दो पिस्टन कैलीपर इस्तेमाल किए गए हैं। रेयर ब्रेकिंग में ड्रम है जिसका साइज 130mm है। बहुत ही अच्छी क्वालिटी के ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं।

Bajaj Pulser 125 की पावर और परफॉर्मेंस

124.4 सीसी का बहुत ही अच्छा इंजन दिया गया है और आप सभी को मालूम है, बजाज कंपनी के इंजन सबसे अच्छी क्वालिटी के होते हैं।मैक्सिमम पावर 11.64bhp का जेनरेट 8500 आरपीएम तक। मैक्सिमम टॉर्क 10.8nm का 6500 आरपीएम तक। सिंगल सिलेंडर का इंजन दिया गया है। मैक्सिमम स्पीड का किलोमीटर तक जा सकती है और 1 लीटर पेट्रोल में 50 किलोमीटर का माइलेज प्रदान करने वाली। फाइव स्पीड गियर बॉक्स दिए गए हैं जिसमें इंजन को ठंडा रखने के लिए एयरटेल कोल्ड टेक्नोलॉजी की इस्तेमाल हुआ है। 11.5 लीटर का पेट्रोल टैंक जिसमें रिजर्व फ्यूल 2.5 लीटर का है। खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो इसकी ऑन रोड कीमत 1.10लाख रुपए है।

Read More:

Leave a Comment