Apple iphone 15 Pro Max Features: एप्पल कंपनी के द्वारा इस आईफोन की मार्केट में बहुत ही ज्यादा डिमांड है और बिक्री के मामले में इसे बहुत ही ज्यादा पसंद किया जा रहा है भारत के लोगों द्वारा।Apple iphone 15 Pro Max को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं और आपके पास डेढ़ लाख रुपए का बजट है और आप को परेशानी हो रही है कि यह वाला आईफोन खरीदे या फिर लेटेस्ट वाला तो डिटेल्स रिव्यू जरूर पढ़ें कि नए मॉडल की जगह इसको लेना चाहिए या नहीं। मॉडल में आपको बहुत ही अच्छा कैमरा फीचर दिया गया है जो की ट्रिपल रियर कैमरे के साथ में है और फोटो बहुत ही अच्छा क्लिक करके देता है तो आइए खासियत और कीमत जानते हैं।

Apple iphone 15 Pro Max की डिस्प्ले खासियत और फीचर
Apple iphone 15 Pro Max में डिस्प्ले के रूप में 6.7 इंच का बड़ा डिस्प्ले दिया गया है जिसमें LTPO सुपर रेटिना एसडीआर ओलेड का डिस्प्ले पैनल इस्तेमाल किया गया है जो की बहुत ही अच्छी क्वालिटी का है साथ में इस आईफोन में रिफ्रेश रेट के रूप में 120Hz दिया गया है जो की लेटेस्ट आईफोन के मुकाबले बहुत ही अच्छा रिफ्रेश रेट है। एचडीआर 10 और डॉल्बी विजन और 2000 नाइट्स का पीक ब्राइटनेस दिया गया है जो फोन को कड़ाके की धूप में भी बहुत ही अच्छा ब्राइटनेस प्रदान करता है। स्क्रीन से बॉडी रेशों 89.8% का दिया गया है और साथ में 1290*2796 पिक्सल का रेजोल्यूशन है।460 ppi का पिक्सल डेंसिटी दिया गया है और अच्छी क्वालिटी का स्क्रीन प्रोटक्शन इस्तेमाल किया गया है।
Apple iphone 15 Pro Max का कैमरा फीचर और विशेषता
Apple iphone 15 Pro Max में कैमरे के रूप में ट्रिपल कैमरा का सेटअप दिया गया है जिसमें पहला कैमरा 48 मेगापिक्सल का होने वाला है और दूसरा कैमरा 12 मेगापिक्सल का होने वाला है जिसमें पेरिस्कोप टेलीफोटो का सेंसर इस्तेमाल किया गया है और 5x डिजिटल जूमिंग दिया गया है और तीसरा कैमरा अल्ट्रा व्हाइट सेंसर के साथ में 12 मेगापिक्सल का दिया गया है। फीचर में डुअल LED और डुएल टोन फ्लैश और एचडीआर और पैनोरमा फीचर दिया गया है। वीडियो शूटिंग करने के लिए 4K और फुल एचडी का सपोर्ट दिया गया है और डॉल्बी विजन और एचडीआई जैसे फीचर दिए गए हैं। फ्रंट कैमरा 12 मेगापिक्सल कम होने वाला है जिसमें एचडीआर और डॉल्बी विजन फीचर दिया गया है और वीडियो शूटिंग 4K और फुल एचडी का कर सकते हैं।
Apple iphone 15 Pro Max की चिपसेट
Apple iphone 15 Pro Max में सुपरसेट के रूप में ऑपरेटिंग सिस्टम IOS 17 दिया गया है जिसे बाद में अपग्रेड किया जाएगा IOS 18.2.1 में।चिपसेट में एप्पल का एप्पल A 17 pro चिपसेट इस्तेमाल किया गया है। सीपीयू के रूप में हेक्सा कोर का सीपीयू इस्तेमाल किया गया है जिसमें प्राइमरी क्लॉक 3.78Ghz का है और दूसरा क्लॉक 2.11Ghz का हक।जीपीयू में एप्पल जीपीयू सिक्स कोर ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया जाएगा।
Apple iphone 15 Pro Max की कीमत और चार्जर और बैटरी
Apple iphone 15 Pro Max में बैटरी बैकअप के रूप में 4441 Mah का बड़ा बैटरी बैकअप दिया गया है जिसमें 15 वाट का वायरलेस चार्जर और और वायर वाला भी फास्ट चार्ज दिया गया है जो फोन को 30 मिनट में 50% चारज करता है और 4.5 वाट का रिवर्स वायर चार्ज दिया गया है। इस फोन की कीमत अमेजॉन पर 8जीबी/256जीबी का कीमत 1.29 लाख रुपए है। यह लेटेस्ट आईफोन की तुलना में ज्यादा बढ़िया है क्योंकि इसमें सभी प्रकार के फीचर दिए गए हैं।
Read More:
- Samsung Galaxy S24 Ultra Review: आईफोन 16 प्रो से ज्यादा फीचर लोडेड है सैमसंग का S24 Ultra जानिए कीमत और डिटेल रिव्यू
- New Maruti Dzire Car Review: मारुति की 5 स्टार रेटेड डिजायर की रिव्यू
- Samsung Galaxy M35 5G Review: डिटेल्स रिव्यू जानिए क्या है खास फीचर
- IQOO Z7 Pro Review: इस स्मार्टफोन के आगे रियलमी 12 प्रो 5G भी फीका है,जानिए खासियत और फीचर
- Apple iPhone 16 Pro Max Review 2025: इस आईफोन के आगे सैमसंग अल्ट्रा भी फेल