Maruti Baleno Review: मारुति कंपनी के द्वारा इतने ज्यादा सफल फोर व्हीलर भारत में निकाले गए हैं।उनमें से एक Maruti Baleno है। जिसकी बहुत ही ज्यादा बिक्री पूरे भारत में होती है और उनके चाहने वाले आपको हर जगह देखने को मिल जाएंगे। Maruti Baleno में बहुत ही खूबसूरत डिजाइन के साथ में मार्केट में लॉन्च किया गया है और नई फेस लिफ्ट मॉडल की बिक्री बहुत ही ज्यादा होती है। अगर आप Baleno खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो इसके बारे में आपको पूरी जानकारी प्रोवाइड की जाएगी। 1197 सीसी का बहुत ही ज्यादा पावरफुल इंजन दिया जा रहा है जो बहुत ही अच्छा माइलेज निकाल कर देता है। साथ में टॉप स्पीड 180 किलोमीटर तक जा सकते हैं। सभी प्रकार के एडवांस फीचर भी दिए गए हैं। आइए विस्तार पूर्वक डिटेल से रिव्यू पढ़ते हैं।

Maruti Baleno की इंजन और ट्रांसमिशन और परफॉर्मेंस फीचर विशेषता
1 लीटर पेट्रोल में 22.94 किलोमीटर का माइलेज निकाल कर देती है। 37 लीटर का फ्यूल टैंक कैपेसिटी दिया गया है। हाईवे पर 24 किलोमीटर का माइलेज निकाल कर देती है। 4 सिलेंडर इंजन दिया गया है 1197 सीसी का जो मैक्सिमम पावर 88.50bhp और 6000RPM तक। मैक्सिमम टॉर्क 113nm और 4400RPM तक। इंजन टाइप 1.2K Series इंजन दिया गया है। ऑटोमेटिक और 5 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स में लॉन्च किया गया है। आप अपने बजट के हिसाब से वेरिएंट चुन सकते हैं।
Maruti Baleno की सेफ्टी
सेफ्टी फीचर के रूप में हिल एसिस्ट और 360 व्यू कैमरा और इंपैक्ट सेंसिंग ऑटो डोर लॉक और हेड्स अप डिस्प्ले दिया गया है। चाइल्ड सेट माउंट्स और स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक और स्पीड अलर्ट और एंटी पिच पावर विंडो ड्राइवर साइड और एंटी थीफ डिवाइस और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और डोर अजर वार्निंग और सीट बेल्ट वार्निंग और इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन कैसे फीचर दिए गए हैं। एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम और ब्रेक असिस्ट और सेंट्रल लॉकिंग और एंटी थीम अलार्म और 6 एयर बैग दिए गए है। पैसेंजर साइड एयरबैग और ड्राइवर साइड एयरबैग और साइड एयर बैग दिए गए हैं। दे और नाइट रियर व्यू मिरर दिए गए हैं।
Maruti Baleno की इंटीरियर और एक्सटीरियर
इंटीरियर फीचर में टेकोमीटर डिजिटल और लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील और ग्लोब बॉस और फ्रंट सेंटर साइडिंग आर्म्रेस्ट दिए गए है। एक्सटीरियर फीचर में रियर विंडो वाइपर और रियर विंडो वॉशर और एलॉय व्हील और रियर विंडो डिफॉगर और रियल स्पॉयलर और आउटसाइड रियर व्यू मिरर टर्न इंडिकेटर और इंटीग्रेटेड एंटीना और क्रोम गार्निश और प्रोजेक्टर हेडलैंप दिए गए है। आउटसाइड रियर व्यू मिरर दिए गए हैं,जिसे आप इलेक्ट्रॉनिक फोल्ड कर सकते हैं। टायर साइज 195/55 के है और रेडियल ट्यूबलेस टायर इस्तेमाल किए गए हैं। एलईडी डीआरएलएस और एलइडी टेल लाइट और एलइडी फोग लैंप दिए गए हैं।
Maruti Baleno की कन्वेंस और कंफर्ट फीचर
मारुति बलेनो में कंफर्ट फीचर पावर स्टीयरिंग और एयर कंडीशनर और हीटर और हाइट एडजेस्टवाल ड्राइवर सीट और ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और एसेसरी पावर आउटलेट और वैनिटी मिरर और रीडिंग लैंप रियल में और एडजेस्टेबल हेड्रेस्ट और रेयर ए इवेंट और क्रूज कंट्रोल और पार्किंग सेंसर और रियल टाइम भी का ट्रैकिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोल्ड कर सकते रियल सेट को और इंजन स्टार्ट और स्टॉप बटन दिया गया है। वॉइस कमांड और USB चार्जिंग पॉइंट दिया गया फ्रंट और रियर में। ऑटोमैटिक हेडलैंप और फॉलो मी होम लैंप जैसे एडवांस कंफर्ट फीचर दिए गए हैं।
Maruti Baleno की सस्पेंशन और स्टेरिंग और ब्रेक
फ्रंट सस्पेंशन मैकफर्सन Struf सस्पेंशन है,और रियर सस्पेंशन Rear Twist Beam का है। इलेक्ट्रॉनिक स्टीयरिंग दिया गया है जिसका टर्निंग रेडियस 4.85 मीटर है। फ्रंट में डिस्क ब्रेक दिया गया है और रियल में ड्रम ब्रेक दिया गया है और फ्रंट का एलॉय व्हील 16 इंच का है और रियल का एलॉय व्हील भी 16 इंच का है।
Maruti Baleno की एंटरटेनमेंट फीचर
एंटरटेनमेंट और कम्युनिकेशन फीचर में रेडियो और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और 9 इंच का टच स्क्रीन दिए गए हैं। एंड्राइड ऑटो और एप्पल का कार प्ले दिया गया है। चार स्पीकर दिए गए हैं,दो ट्वीटर्स के साथ में। इसको खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो इसकी शुरुआती कीमत 6.66 लाख से 9.83 लाख है।
Read More:
- New Maruti Dzire Car Review: मारुति की 5 स्टार रेटेड डिजायर की रिव्यू
- TVS Apache RTR 160 Review: ns 160 का पत्ता साफ करने आई टीवीएस की यह मोटरसाइकिल
- Yamaha R15 V4 Bike Review: यामाहा की सबसे फेमस मोटरसाइकिल का डिटेल से रिव्यू
- Harley Davidson Sportster S Superbike Review: भूल कर भी मत लेना वरना पछताएंगे
- Maruti Swift Review 2025: मारुति ने लांच किया फेसलिफ्ट मॉडल मार्केट में बहुत ही ज्यादा हो रही बिक्री जानिए खासियत और फीचर